Delhi: क्या यूपी की तर्ज पर दिल्ली में बनेगा ‘एंटी-ईव टीजिंग स्क्वाड’? यहां जानें

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि दिल्ली के हर जिले में दो स्क्वाड तैनात होंगे।

178

Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety) को ध्यान में रखते हुए” शिष्टाचार स्क्वाड” (Courtesy Squad) बनाने का निर्णय किया है। ‌दिल्ली में भाजपा सरकार (BJP Government) बनने के बाद महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है।

कैसे काम करेगी “शिष्टाचार स्क्वाड”
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि दिल्ली के हर जिले में दो स्क्वाड तैनात होंगे। इसमें एसीपी, क्राइम अगेंस्ट वूमेन इन स्क्वाड के हेड होंगे इसके हर स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और 8 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होंगे जिनमें 4 महिला पुलिसकर्मी भी होगी

यह भी पढ़ें- IPL 2025: इस सीजन यह 3 रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं एमएस धोनी, यहां जानें

सार्वजनिक स्थलों पर सादे कपड़ों में रहेंगे पुलिसकर्मी
“शिष्टाचार स्क्वाड” को तकनीकी सहायता देने के लिए स्पेशल यूनिट से एक पुलिसकर्मी तैनात किया जाएगा। एंटी -ईव- टीजिंग स्क्वाड के पास कार और दो पहिया वाहन भी रहेंगे। स्क्वायड की तैनाती सभी संवेदनशील इलाकों में होगी। दिल्ली पुलिस के जवान सादी वर्दी में रहेंगे। ‌ स्क्वाड में तैनात पुलिसकर्मी पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी चेकिंग करेंगे और पीड़ितों को शिकायत देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। ‌

यह भी पढ़ें- Rajya Sabha: संसद में दिये गए आश्वासन कब तक होंगे पूरे? केंद्र सरकार ने बताया डेडलाइन

शिष्टाचार स्क्वाड की रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और लोकल वॉलिंटियर के संपर्क में भी रहेगी। शिष्टाचार स्क्वाड की रिपोर्ट हर हफ्ते सीनियर अफसर को देनी होगी।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.