Uttarakhand: चारधाम यात्रा के पंजीकरण में लगातार तेजी आ रही है। अब तक 3,80,823 यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। पर्यटन विकास परिषद ने आज शाम 05 बजे तक के पंजीकरण की रिपोर्ट जारी की है।
अब तक कुल 3,80,823 यात्रियों का पंजीकरण
रिपोर्ट के मुताबिक यमुनोत्री यात्रा के लिए अब तक 69,555, गंगोत्री 71,465, केदारनाथ1,22,456, बदरीनाथ 1,13,951 के साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 3,395 यात्रियों ने ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल ऐप पर पंजीकरण करवाया है। अब तक कुल 3,80,823 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है। बेवसाइट पर 3,73,582 मोबाइल ऐप पर 7,241 पंजीकरण हुआ है।
R.G. kar Case: सीबीआई ने अब सुरक्षाकर्मियों को किया तलब, इस तिथि को पूछताछ के लिए बुलाया
पहले दिन से ही भक्तों में दिख रहा उत्साह
चारधाम यात्रा के पंजीकरण आरंभ होने के पहले दिन 1,65,494 यात्रियों का पंजीकरण करवाए थे। आज कुल 1,14,590 वेबसाइट पर और मोबाइल ऐप पर 2,324 यात्रियों ने पंजीकरण करवाए। पर्यटन सचिव सचिन कर्वें ने बताया कि इस बार यात्रा अप्रत्याशित रहने वाली है, पंजीकरण तेजी से बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही ऑफलाइन की सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध करवाई गई है।