Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) में देररात रामनवमी (Ram Navami) के उपलक्ष्य में निकाले गए दूसरा मंगला जुलूस (Mangala procession) के दौरान हुए पथराव (stone pelting) से काफी समय तक तनाव रहा। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि अब हालात नियंत्रण में हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के दौरान, मंगला जुलूस के झंडा चौक पर जामा मस्जिद रोड के पास पहुंचते ही दो गुट आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। गनीमत यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ है। इस घटना के शहर में आग की तरह फैलते ही हजारों लोग जामा मस्जिद रोड पर पहुंच गए।
VIDEO | Jharkhand: Situation remains under control in #Hazaribagh after reports of stone pelting during ‘Mangala’ procession last night. Heavy police deployment in parts of the city.#JharkhandNews
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/WnXyci1iLh
— Press Trust of India (@PTI_News) March 26, 2025
यह भी पढ़ें- Sambhal violence: संभल हिंसा के संबंध में इस सपा संसद को नोटिस, जानें क्या है अपडेट
पुलिस की लाठीचार्ज
हालात को देखते हुए हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह लाव-लश्कर के साथ पहुंचे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसका असर न होता देख पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी। इस दौरान रामनवमी महा समिति के सदस्य, स्थानीय प्रशासन, समाज के प्रमुख लोग भीड़ को समझाने और स्थिति को नियंत्रण करने के प्रयास में जुटे रहे।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: जोफ्रा आर्चर को लेकर ऐसा क्या बोले हरभजन सिंह की अब नस्लवाद का लग रहा है आरोप, यहां जानें
दो पक्षों के बीच झड़प
एसपी अरविंद कुमार सिंह ने आज सुबह बताया कि दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community