IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली पहली जीत, घर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने सिर्फ 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

116

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की धारदार गेंदबाजी (Bowling) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की विस्फोटक पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) में अपनी पहली जीत दर्ज की। गुरुवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 5 विकेट से शिकस्त दी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने सिर्फ 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ लखनऊ ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया, वहीं हैदराबाद की टीम शीर्ष से फिसलकर छठे स्थान पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें – Lok Sabha: बांग्लादेश से सटी 450 किमी भारतीय सीमा पर बाड़बंदी का काम क्यों है लंबित? अमित शाह ने बताया कारण

हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान एडन मार्करम ने 33 रन बनाए, लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट चटकाए, जबकि आवेश खान, दिग्वेश, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को एक-एक सफलता मिली।

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे निकोलस पूरन ने आते ही रनों की रफ्तार तेज कर दी। पूरन ने महज 22 गेंदों पर 58 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली, जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल थे। वहीं मिचेल मार्श ने 32 गेंदों में 55 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

लखनऊ ने 23 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे उनका नेट रनरेट भी बेहतर हुआ। इस जीत के साथ एलएसजी ने टूर्नामेंट में वापसी का संकेत दे दिया है। वहीं, अपने घर में हार झेलने वाली हैदराबाद की टीम को अगले मुकाबलों में अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.