लंदन (London) में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के केलॉग कॉलेज (Kellogg College) में गुरुवार (27 मार्च) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के भाषण (Speech) के दौरान हंगामा हो गया। ममता बनर्जी भाषण दे रही थीं, तभी अचानक प्रदर्शनकारी छात्रों (Protesting Students) के एक समूह ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनके भाषण को बाधित करने और बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा और आरजी कर कॉलेज एवं अस्पताल के वित्तीय घोटाले का मुद्दा उठाकर मुख्यमंत्री को शर्मिंदा करने की कोशिश की।
दरअसल, ममता बनर्जी को सुनने आए लोगों ने ममता बनर्जी से कई तीखे सवाल पूछे। अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने कहा, ‘मरने से पहले मैं देश को एकजुट देखना चाहती हूं। स्वामी विवेकानंद ने कहा था, एकता में ताकत है और अगर हम अलग हो गए तो कमजोर हो जाएंगे।’ छात्रों ने उठाए सवाल, ममता ने दिया तीखा जवाब यह विरोध तब शुरू हुआ जब एक दर्शक ने ममता से लाखों करोड़ के निवेश प्रस्तावों के बारे में सवाल किया। ममता जवाब देने लगीं, तभी एक अन्य व्यक्ति ने बीच में हस्तक्षेप किया। इसके बाद कुछ सदस्यों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए बलात्कार और हत्या मामले पर सवाल उठाए। इस पर ममता ने कहा, “यह मामला कोर्ट में लंबित है, राजनीति मत करो।” “ममता बनर्जी वापस जाओ” के नारे लगे।
#Breaking: WB CM #MamataBanerjee’s speech at Kellogg College, University of Oxford interrupted by questions on Abhaya/RG Kar case.
Mamata Banerjee says, “This matter is sub judice, this case is with the central government. Do not do politics here, this platform is not for… pic.twitter.com/fwPYYYHPsW
— Pooja Mehta (@pooja_news) March 27, 2025
एसएफआई-यूके ने ली विरोध की जिम्मेदारी
एसएफआई-यूके (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया-यूके) ने इस विरोध की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हम पश्चिम बंगाल के छात्रों और मजदूर वर्ग के समर्थन में ममता बनर्जी और टीएमसी के भ्रष्ट, अलोकतांत्रिक शासन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।’
इस पूरी घटना ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की राजनीति को सुर्खियों में ला दिया है, खासकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विदेश दौरों के दौरान हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर नई बहस छिड़ गई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community