एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा दवाई लेकर आ रहे एक युवक के थप्पड़ जड़ने का मामला प्रकाश में आया था। फिलहाल शर्मा का इस थप्पड़ कांड का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानांतरण कर दिया गया है। अब इसी तरह का एक और वीडियो मध्य प्रदेश के शाजापुर का वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एडीएम मंजुषा विक्रांत रॉय एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ते देखी जा सकती हैं।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस घटना पर कहा है, ‘घटना की जानकारी मिली है। एडीएम ने ठीक से व्यवहार नहीं किया। जरूरत पड़ी तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’
दुकानदार का आरोप
बता दें कि एक वायरल वीडियो में शाजापुर में एडीएम द्वारा एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ते देखा जा सकता है। जूते-चप्पल की दुकान के मालिक का कहना है कि शटर नीचे था, फिर भी पुलिसकर्मियों ने शटर खोल दिया और वे अंदर आ गए। एडीएम ने मुझे थप्पड़ जड़ते हुए दुकान बंद करने को कहा। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी उसकी पिटाई की।