Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर के खुनवा बॉर्डर से थाईलैंड की युवती गिरफ्तार, जानें दो अन्य भी क्यों पकड़े गए

जनपद के खुनवा बॉर्डर के रास्ते नेपाल की राजधानी काठमांडू से दिल्ली जा रही (सृष्टि ट्रैवेल्स) नेपाली बस से एक संदिग्ध युवती को बीओपी खुनवा पर तैनात एसएसबी जवानों ने रोका।

82
File Photo

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर जिला (Siddharthnagar district) स्थित खुनवा बॉर्डर (Khunwa border) पर सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने थाईलैंड की एक संदिग्ध युवती को गिरफ्तार (girl from Thailand arrested) किया है।वह आईडी बदलकर नेपाल की बस से दिल्ली जा रही थी। थाई युवती के अलावा दो और लोग भी पकड़े गए हैं। एसएसबी, पुलिस और खुफिया एजेंसियां ट्रांसलेटर के जरिए पूछताछ कर रही हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ ने इसकी पुष्टि की है।

जनपद के खुनवा बॉर्डर के रास्ते नेपाल की राजधानी काठमांडू से दिल्ली जा रही (सृष्टि ट्रैवेल्स) नेपाली बस से एक संदिग्ध युवती को बीओपी खुनवा पर तैनात एसएसबी जवानों ने रोका। यात्रियों की चेकिंग के दौरान उसकी आईडी पर संदेह होने पर एसएसबी जवान ने उससे पूछताछ करनी शुरू की तो उक्त युवती की भाषा नेपाली न होने पर संदेह गहरा गया। उक्त युवती न तो कुछ बता पा रही थी और न कुछ समझ पा रही थी।

यह भी पढ़ें- Punjab: पाक-आईएसआई से जुड़े आतंकवादी कोपंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

थाईलैंड की निवासी
बहुत पूछताछ करने के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वह थाईलैंड की निवासी है। वह बीजा पर नेपाल आई हुई थी। दिल्ली वह किस उद्देश्य से जा रही थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। भाषाई समस्या के कारण नेपाल के थाई मंदिर से दुभाषिया (अनुवादक) बुलाया गया है। इसके जरिए विस्तृत जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Israel: अब्तिसाम मोहम्मद समेत ब्रिटेन के दो सांसदों को इजराइल में क्यों हुए गिरफ्तार, यहां जानें

शोहरतगढ़ पुलिस के सुपुर्द
एसएसबी खुनवा ने अग्रिम कार्रवाई के लिए उक्त संदिग्ध थाई युवती को शोहरतगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस उसे शोहरतगढ़ थाने लाकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एसएसबी (43वीं वाहिनी) के सहायक सेनानायक अंकुश डांगे अपनी टीम के साथ यह जानने की कोशिश में हैं कि आखिर किस उद्देश्य से वह आईडी बदलकर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही थी ? बढ़नी बॉर्डर से संबद्ध कृष्णनगर (नेपाल) में अभी 15 दिन पूर्व ही नेपाल प्रहरी ने अवैध रूप से छिपाकर ले जाए गए एक बस से 15 लाख रुपये का सिगरेट बरामद किया था।

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: तमिल गौरव को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री स्टालिन पर किया सीधा हमला, यहां पढ़ें

काठमांडू से दिल्ली
इससे पहले दिल्ली क्षेत्र में काठमांडू से दिल्ली जाने वाली बसों से भारत में प्रतिबंधित चाइना निर्मित कई करोड़ के ई–सिगरेट बरामद किए जा चुके हैं। इस युवती का नाम योवलक पुत्री नगामफट (27 वर्ष) निवासी थाइलैंड है। वह सृष्टि ट्रेवेल्स बस नम्बर बा.प्रा.03001 खा 3498 पोखरा से दिल्ली जा रही थी। युवती से एसएसबी और आईबी के लोग पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय ने बताया इस प्रकरण में एक युवती समेत तीन लोग पकड़े गये हैं। इनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष खुनवा बॉर्डर से सीमा हैदर ने भी भारत में प्रवेश किया था।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.