Handheld Sign
गर्मियों में फिटकरी लगाने के फायदे!
Handheld Sign
स्किन की दुर्गंध से राहत
गर्मियों में पसीने के कारण बॉडी से दुर्गंध आती है।
फिटकरी बैक्टीरिया को खत्म करके बदबू को रोकती है।
Handheld Sign
पसीना कम करे
फिटकरी में एंटीपर्सपिरेंट गुण होते हैं। यह स्किन के पोर्स को टाइट करके पसीना कम करता है।
Handheld Sign
रैशेज और जलन में राहत
गर्मियों में अक्सर घमौरी या रैशेज हो जाते हैं। फिटकरी लगाने से स्किन ठंडी रहती है और जलन कम होती है।
Handheld Sign
मुहांसों से राहत
फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। यह स्किन को साफ करता है और मुहांसों को कम करता है।
Handheld Sign
शेविंग के बाद इस्तेमाल करें
शेविंग के बाद स्किन पर कट या जलन हो तो फिटकरी लगाएं। यह स्किन को सूदिंग इफेक्ट देती है और इंफेक्शन से बचाती है।
Handheld Sign
कैसे करें इस्तेमाल?
🔹 फिटकरी को पानी में भिगोकर स्किन पर लगाएं।
🔹 सूखने के बाद धो लें या ऐसे ही छोड़ दें।
🔹 हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल करें।
Handheld Sign
सावधानी जरूरी!
⚠️ ज्यादा ड्रायनेस महसूस हो तो मॉइश्चराइजर लगाएं।
⚠️ हर दिन इस्तेमाल न करें, स्किन सूख सकती है।