Punjab: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला, पुलिस जांच में जुटी

जालंधर में देर रात पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड जैसा विस्फोटक फेंका गया। धमाके से कार और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन सभी सुरक्षित हैं।

88

पंजाब (Punjab) के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया (Manoranjan Kalia) के जालंधर (Jalandhar) आवास पर रात लगभग 10 बजे ग्रेनेड से हमला (Grenade Attack) किया गया। कालिया घर पर ही थे। पूरा परिवार सो रहा था। ड्यूटी पर एक सुरक्षाकर्मी था। बाकी वहीं बैरक पर थे। पूर्वमंत्री कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस (Punjab Police) में हड़कंप मच गया।

आला पुलिस अधिकारी उनके घर पहुंचे। कालिया के आवास और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज में दिख रहा है कि तीन हमलावर युवक ई-रिक्शा और बाइक से आए। इनमें से एक युवक ने कालिया के घर की तरफ ग्रेनेड फेंका। इससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही कालिया के सिक्योरिटी इंचार्ज निशान सिंह और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें – Accident: जयपुर में अनियंत्रित एसयूवी ने कई लोगों को रौंदा, दो की मौत और 9 घायल

घर के टूटे शीशे और दरवाजे
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर ई-रिक्शा से आया और बाइक से आए उसके दो साथी कुछ दूरी पर खड़े रहे। आरोपित ने ग्रेनेड फेंकने के बाद थाने की तरफ का रुख किया। एक रेलवे स्टेशन की तरफ भागा और तीसरा शास्त्री मार्केट की तरफ भागा। इस घटना पर कालिया ने कहा कि उन्हें लगा कि घर के बाहर ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ है। कुछ मिनट बाद घर से थोड़ी दूर पर स्थित ढाबे पर मौजूद कारिंदे और पुलिस कर्मचारी आए तब पता चला कि ग्रेनेड हमला हुआ है। बाहर जाकर देखा तो घर के शीशे और दरवाजे टूट चुके थे।

फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
जालंधर पुलिस आयुक्त धनप्रीत ने कहा कि अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग हाथ लगे हैं। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.