PM Modi Varanasi Visit: काशी के रंग में रंगे मोदी, देखें प्रधानमंत्री के 50वें वाराणसी दौरे की झलकियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 50वें वाराणसी दौरे में काशी से गहरा जुड़ाव एक बार फिर साबित किया। भोजपुरी में संबोधन और 'हर-हर महादेव' के उद्घोष से जनसभा में उत्साह की लहर दौड़ गई।

67
PM Modi Varanasi Visit: काशी के रंग में रंगे मोदी, देखें प्रधानमंत्री के 50वें वाराणसी दौरे की झलकियां
PM Modi Varanasi Visit: काशी के रंग में रंगे मोदी, देखें प्रधानमंत्री के 50वें वाराणसी दौरे की झलकियां

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान एयर इंडिया वन से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से वाराणसी के विकास कार्यों समेत विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की । एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वायुसेना के हेलीकाॅप्टर से मेंहदीगंज राजातालाब के लिए रवाना हो गए। मेंहदीगंज जनसभा स्थल के अस्थाई हेलीपैड पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी से आगे बढ़कर पुष्पगुच्छ देकर प्रधानमंत्री की अगवानी की।

Image

जनसभा के पहले प्रधानमंत्री मोदी 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बांटेंगे। इसके अलावा वे फूलपुर करखियांव स्थित बनास (अमूल) डेयरी से जुड़े प्रदेश के 2.70 लाख किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे।

Image

प्रधानमंत्री मेहंदीगंज में लगभग 2.30 घंटे के प्रवास में जनसभा स्थल के मंच से 3884.18 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में रिंग रोड और सारनाथ के बीच सड़क पुल, भिखारीपुर व मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर, और बाबतपुर में एनएच-31 पर अंडरपास सुरंग का शिलान्यास शामिल है।

Imageउत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का जनसभा के मंच पर भव्य स्वागत एक जनपद, एक उत्पाद के तहत बनने वाले उत्पादों से होगा। उन्हें लकड़ी से बना कमल का फूल भेंट किया जाएगा। ब्लॉक प्रिंटिंग गमछा देकर काशी में उनका स्वागत किया जाएगा। इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर तक मंच की व्यवस्था को परखा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.