Bihar: बिहार के पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव(Hariya village of Garhwa police station area under Palamu division) स्थित नदीआरा टोला(Nadiara Tola) में 11 अप्रैल को दर्दनाक हादसा(Painful accident) हो गया। तालाब में डूबने से चार युवतियों की जान(Four girls died due to drowning) चली गई।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री लाडो सिंह, जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अंकिता सिंह, पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी अभिषेक सिंह की 15 वर्षीय पुत्री मीठी सिंह शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
छठी के कार्यक्रम में शामिल होने आईन थी
मिली जानकारी के अनुसार मीठी और रोमा छठी के कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर आई थीं। शुक्रवार को लाडो, अंकिता, मीठी, रोमा और मीठी का भाई मिलकर पास के तालाब में स्नान करने गए थे।
बताया जाता है कि गहरे पानी में एक-एक कर चारों युवतियां डूबने लगीं। मीठी का भाई जैसे-तैसे बाहर निकलकर घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक देर हो चुकी थी।
Gangster: दुबई में गैंगस्टरों को देता था शरण, अब भारत के ‘इस’ शहर में हुआ गिरफ्तार
अस्पताल परिसर में चीख पुकार
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार और थाना प्रभारी बृज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना के बाद से अस्पताल परिसर परिजनों के चित्कार से गमगीन हो गया था।