Media Reports: यूक्रेन-रूस युद्ध होगा समाप्त? जानिये ट्रम्प ने क्या कहा

बीते दिनों अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकाफ ने सलाह दी थी कि यदि अमेरिका यूक्रेन बंटवारे वाली रूस की शर्त मान लेता है तो युद्ध विराम संभव है। लेकिन अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया बयान आया है।

144

Media Reports: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(US President Donald Trump) ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध(War between Ukraine and Russia) समाप्ति के लिए बातचीत शायद सही दिशा की ओर जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एयर फोर्स वन(Air Force One) में डोनाल्ड ट्रम्प(Donald Trump) ने पत्रकारों से कहा कि युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत(Talks to end the war) का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो कि ठीक दिशा की ओर जा रहा है। लेकिन ऐसा समय भी आता है जब आपको कुछ कर दिखाना होता है, या फिर चुप हो जाना होता है।

अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकाफ ने दी थी सलाह
डोनाल्ट ट्रम्प का बयान ऐसे समय आया है, जब बीते दिनों अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकाफ ने सलाह दी थी कि यदि अमेरिका यूक्रेन बंटवारे वाली रूस की शर्त मान लेता है तो युद्ध विराम संभव(Ceasefire possible) है। इस बयान को लेकर खलबली देखी गई थी।

Murshidabad violence: अर्द्धसैनिक बलों ने रातभर चलाया तलाशी अभियान, सवालों के घेरे में ममता सरकार

लेकिन अब डोनाल्ड ट्रम्प के हाल के बयान के बाद इसे अमेरिका की ओर से एक तरह के यूक्रेन-रूस युद्ध के मुद्दे पर उनका पक्ष माना जा रहा है। रायटर्स के मुताबिक रूस ने 2022 में यूक्रेन के पूर्वी हिस्से के चार क्षेत्रों पर नियंत्रण के लिए विलय की कोशिश की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.