दिल्ली (Delhi) के मंडावली के चंद्र विहार इलाके (Chandra Vihar Area) में शुक्रवार (11 अप्रैल) शाम तेज आंधी (Strong Storm) के कारण एक बुजुर्ग की मौत (Death) हो गई और एक व्यक्ति घायल (Injured) हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब छठी मंजिल पर बन रही दीवार अचानक गिर (Wall Collapse) गई। इसमें एक बुजुर्ग समेत दो लोग फंस गए। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
शुक्रवार को धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली के चंदर विहार इलाके में एक इमारत की दीवार गिरने की भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह क्षण दिखाया गया है जब छठी मंजिला इमारत की दीवार एक व्यस्त सड़क पर गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पूर्वी दिल्ली मधु विहार थाना इलाके के चंद्र विहार में बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक कि मौत हुई और कई घायल हुए का CCTV वीडियो आया सामने @DCPEastDelhi #crimewatch #crimenews pic.twitter.com/OX4T4HgP2v
— sanjaykhan (@sanjaykhan26) April 13, 2025
दृश्य सीसीटीवी फुटेज में कैद
पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में फुटेज रिकॉर्ड हुआ है, जिस समय इमारत की दीवार गिर गई। इस दौरान सीसीटीवी में यह भी दिखाई दे रहा है कि घायलों को बचाने की कोशिश कर रहे लोग भी घायल हो जाते हैं। दरअसल, दीवार गिरने के 2 मिनट बाद दीवार फिर से गिर जाती है, जिससे एक महिला और कुछ लोग भी मौके पर गिर जाते हैं। हालांकि, घायल महिला को लोगों ने अस्पताल भिजवा दिया।
अधिक जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार, इमारत ढहने से 67 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन लोग घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे हुई और दिल्ली अग्निशमन सेवा ने तीन टीमों को मौके पर भेजा था।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community