IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) (आईपीएल) 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) (सीएसके) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) (एलएसजी) को पांच विकेट से हराकर जीत की पटरी पर वापसी की है। यह सीएसके की सात मैचों में दूसरी जीत है। वहीं, लखनऊ को इस सत्र की तीसरी शिकस्त मिली है।
सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रन बनाए। इसके अलावा, मिचेश मार्श ने 30, आयुष बडोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 करन का योगदान दिया।
The IMPACT player does it with MAX IMPACT 🤩
Shivam Dube 🤝 MS Dhoni with a match-winning partnership 💛@ChennaiIPL are 🔙 to winning ways 😎
Scorecard ▶ https://t.co/jHrifBlqQC #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/AI2hJkT9Dt
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025
यह भी पढ़ें- Air service: अयोध्या और हिसार के बीच हवाई सेवा शुरू, जानिये पहले दिन कितने यात्रियों ने की यात्रा
रवींद्र जडेजा और मथीषा पाथिराना को 2-2 विकेट
चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीषा पाथिराना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि खलील अहमद और अंशुल कंबोज ने एक-एक विकेट मिला। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने तेज-तर्रारर शुरुआत की। पहले पांच ओवर में ही टीम ने 52 रन जोड़ डाले। इसी स्कोर पर शेख राशिद 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रचिन रविद्र ने राहुल त्रिपाठी के साथ 24 रन जोड़े। लेकिन फिर दो लगातार विकेट ने चेन्नई को हिला दिया। रविंद्र 37 रन और राहुल 9 रन बना कर आउट हुए।
यह भी पढ़ें- Upper caste vs Backward class: राहुल गांधी का पिछड़ा प्रेम का फॉर्मूला फेल, उल्टा पड़ते दांव?
दूसरी जीत दर्ज
फिर रविंद्र जडेजा और विजय शंकर भी कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः 7 और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान एमएस धोनी और शिवम दुबे ने टीम को बिना कोई झटका लगे जीत दिला दी। पारी की तीन गेंद शेष रहते हुए ही सीएसके ने आईपीएल 2025 में दूसरी जीत दर्ज की। शिवम 43 रन और धोनी 26 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए रवि विश्नोई ने दो विकेट अपने नाम किए। वहीं दिग्वेश राठी, आवेश खान और एडन मार्करम को एक-एक सफलता मिली।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community