Pakistan: बलूच विद्रोही (Baloch rebels) अब विदेश में भी पाकिस्तान के नागिरकों (Pakistani citizens) को मारने से बाज नहीं आ रहे हैं। बलूच विद्रोहियों ने ईरान (Iran) के सिस्तान प्रांत (Sistan Province) में पाकिस्तान के आठ नागरिकों की हत्या (eight civilians killed) कर दी।
वह सभी ईरान के एक कार वर्कशाप में बतौर मैकेनिक काम करते थे। इस हमले की जिम्मेदारी बलोच नेशनलिस्ट आर्मी नामक संगठन ने ली है। यह संगठन बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद कराने की मांग कर रहा है। उधर पाकिस्तान और ईरान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
यह भी पढ़ें- Mehul Choksi: गिरफ्तारी के बाद सीबीआई और ईडी का क्या होगा अगला कदम, यह पढ़ें
संयुक्त प्रयास जरूरी
ईरान में पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू के मुताबिक बीते दिन हुई इस घटना की संयुक्त जांच के लिए दोनों देशों के बीच समन्वय किया जा रहा है। उधर पाकिस्तान में ईरान के राजदूत रजा अमीरी मोगदाम ने कहा है कि आतंकवाद पूरे क्षेत्र के लिए साझा खतरा है। इससे निपटने के लिए संयुक्त प्रयास जरूरी हैं।
आठों लोग पंजाबी
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय मुताबिक घटनास्थल पाकिस्तान की सीमा से करीब 230 किलो मीटर दूर है। मारे गए सभी आठों लोग पंजाब के बहावलपुर शहर के निवासी थे। मृतकों की पहचान दिलशाद, उनके बेटे मोहम्मद नईम, जफर, दानिश, नासिर के रूप में हुई है। तीन अन्य के नामों का पता किया जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community