महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने पांच चार्टर्ड अधिकारियों (Officials) के स्थानांतरण की घोषणा की है और आस्तिक कुमार पांडे (Astik Kumar Pandey) को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) का संयुक्त आयुक्त (Commissioner) नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।
रमेश चव्हाण को राज्य श्रमिक बीमा योजना का आयुक्त नियुक्त किया गया है। राहुल गुप्ता को हिंगोली के जिला कलेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सत्यम गांधी को सांगली-मिरज-कुपवाड़ नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, विशाल खत्री को एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना दहानू में परियोजना अधिकारी और दहानू उप-मंडल का सहायक जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें – India’s Got Latent Controversy: समय रैना समेत चार पैनलिस्ट की मुश्किलें नहीं हुईं कम, एक बार फिर दर्ज कराना पड़ा बयान
आशा है कि इन स्थानांतरणों से प्रशासनिक प्रणाली में दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रशासनिक हलकों में विश्वास व्यक्त किया जा रहा है कि नई नियुक्तियों से संबंधित विभागों और क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी आएगी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community