National Herald case: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जुड़े कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
मंगलवार (15 अप्रैल, 2025) को प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के मुखपत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया। एक दिन पहले ही जांच एजेंसी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़ी कंपनी एजेएल (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) की 700 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी।
यह भी पढ़ें- Fake passport scam: फर्जी पासपोर्ट मामले में ईडी के बड़ी कार्रवाई, बंगाल से गिरफ्तार हुआ सरगना
यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
ये संपत्तियां दिल्ली, लखनऊ और मुंबई जैसे बड़े शहरों में स्थित हैं। राष्ट्रीय राजधानी के बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित ‘हेराल्ड हाउस’ भी इस सूची में शामिल है। ‘नेशनल हेराल्ड’ का स्वामित्व ‘यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के पास है। इस कंपनी में सोनिया गांधी-राहुल गांधी के 38-38% शेयर हैं। यानी दोनों इस कंपनी में बहुलांश शेयरधारक हैं।
यह भी पढ़ें- Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा का है बांग्लादेशी से कनेक्शन? यहां पढ़ें
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच
इस कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच चल रही है। हरियाणा के शिकोहपुर में एक जमीन सौदे के सिलसिले में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से भी पूछताछ की गई है। रॉबर्ट वाड्रा अपने समर्थकों के साथ दफ्तर पहुंचे, जहां मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community