यास चक्रवात ने विकराल रुप धारण कर लिया है। इसकी ओडिशा में तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कारण कई क्षेत्रों में तूफानी हवाएं और भारी बारिश शुरू हो गई हैं। कई जगहों पर पेड़ों के उखड़ने की घटनाएं घटी हैं। यास के कारण पश्चिम बंगाल में तट से कई किलोमीटर दूर तक दूकानों और घरों में जल भराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
तूफान बालेश्वर और भद्रक जिले के बीच स्थित धामरा के निकट तट से टकराएगा। इस दौरान 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चल सकती है।
ओडिशा में लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी
ओडिशा में लैंडफॉल की प्रक्रिया करीब नौ बजे शुरू हुई और यह कई घंटों तक जारी रहेगी। इस दौरान 120-140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तूफानी हवा चलने का अनुमान है। जबकि मयूरभंज जिले में इसकी रफ्तार 100-110 किमी प्रति घंटे के आसपाल रहने का अनुमान है। उसके बाद इसकी रफ्तार कम होनी शुरू हो जाएगी।
इन राज्यों में एलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बंगाल और ओडिशा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। उसने इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दूसरी ओर चक्रवात से खतरे के मद्देनजर बंगाल और ओडिशा में 12 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। झारखंड, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी बचाव और राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं।
In preparation for #CycloneYaas, 12T of #HADR eqpt and 164 pers of @NDRFHQ were airlifted to Kolkata & Kalaikunda from Arakkonam & Lilabari yesterday, by 2xC-130 and 2xAn-32.
Airlift of 4T of load and 41 pers of #NDRF by 2xAn-32 from Lilabari to Panagarh & Durgapur is underway. pic.twitter.com/XDsb9CQXxj
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 26, 2021
ये भी पढ़ेंः पंजाब चुनाव 2022ः कांग्रेस के लिए ऐसे बज रही है खतरे की घंटी!
खास बातें
- मौसम विभाग विज्ञान से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकराल तूफान यास ओडिशा के बलासोर से लगभग 50 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है।
- ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा में तूफानी हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है। पारादीप में तूफानी हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए।
- पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में तेज हवाएं और बारिश हो रही है।वहीं पूर्वी मेदनापुर के दीघा में भी तूफानी हवा केसाथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं।
क्या है तैयारी?
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने पहली बार रिकार्ड संख्या में कुल 113 टीमों को पांच राज्यों में तैनात किया है। इनमें 52 टीमें ओडिशा और 45 टीमें बंगाल मे तैनात की गई हैं। बाकी टीमें अन्य तूफान प्रभावित राज्यों में मुस्तैद हैं।
#CycloneYaasUPDATE-26/5/21 @NDRFHQ #Committed2Serve 🇮🇳
🔸#NDRF @ WORK 24×7
🔸Responding to Call of Duty
🔸Evacuating stranded citizens
🔸Flooding/High-Waterlogging
🔸Hingalganj
🔸N 24 Pargana,WB@PMOIndia @HMOIndia @PIBHomeAffairs @BhallaAjay26 @ANI @PIBKolkata @07ndrf pic.twitter.com/BerlRKkYsZ— ѕαtчα prαdhαnसत्य नारायण प्रधान ସତ୍ୟ ପ୍ରଧାନ (@satyaprad1) May 26, 2021
इसके साथ ही 50 टीमों को इमरजेंसी के लिए तैयार रखा गया है। इसके साथ ही ताउते से सबक लेते हुए नौसेना के चार पोत भी राहत कार्य चलाने के लिए तैयार रखे गए हैं।
Join Our WhatsApp Community