उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) के रविवार (20 अप्रैल) को हुसैनगंज थाना क्षेत्र (Hussainganj Police Station Area) में एक मुस्लिम युवक (Muslim Youth) द्वारा हिन्दू युवती (Hindu Girl) को अपने जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) कराने के मामले में बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता थाना पहुंचे। आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
थाना क्षेत्र के मवई गांव निवासी इकबाल का पुत्र नदीम मुम्बई में रहता था। बजरंग दल को जानकारी मिली कि पिछले सप्ताह मवई का युवक नदीम मुंबई की एक हिन्दू लड़की का धर्मांतरण कराकर भगा लाया है। विगत 16 अप्रैल को बजरंगदल जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री के नेतृत्व में भिटौरा प्रखण्ड संयोजक नरेन्द्र हिन्दू ने हुसैनगंज पुलिस को लिखित तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने युवती सहित युवक को हिरासत में लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन चार दिन गुजर जाने के बाद पुलिस ने अभी कोई कार्यवाही नहीं किया।’
यह भी पढ़ें – National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में क्या कांग्रेस के ये बड़े नेता जाएंगे जेल? जानिए पूरा मामला
पुलिस की हीलाहवाली से नाराज बजरंगदल के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने रविवार को पुनः हुसैनगंज थाने पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। नरेन्द्र हिन्दू ने बताया कि मुम्बई के घाटकोपर निवासी लड़की मौसमी हजारिका का नाम बदलकर अनाया फात्मा कर दिया गया है। आरोप है कि मुम्बई में ही युवक ने काजी मोहम्मद इस्लाम सहित आधा दर्जन लोगों की मदद से जबरजस्ती लड़की का धर्मांतरण कराकर निकाह कराया है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. विजय शंकर मिश्र, विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष शालू पण्डित, जिला समरसता प्रमुख शोभराज, सुरक्षा प्रमुख कुलदीप मिश्रा व शिव पूजन के अलावा तमाम बजरंग कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community