महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने प्रदेश में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब यह लॉकडाउन 15 जून तक लागू रहेगा। बता दें कि लागू लॉकडाउन की समय सीमा 1 जून को खत्म हो रही है।
लागू रहेगी पहले जैसी पाबंदियां
अब 15 जून तक पहले की तरह ही लॉकडाउन लागू रहेगा और लोगों के आने-जाने पर पाबंदी रहेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि पिछले दिनों जो आदेश जारी किया गया था, उसके मुताबिक 1 जून को लॉकडाउन खत्म हो रहा है। लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 दिनों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें – अब भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर न्यायालय ने दी दखल!
स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है। हम उन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाना चाहते हैं, जहां संक्रमण का दर ज्यादा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुछ स्थानों पर ढील दी जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में रिकवरी रेट 93 प्रतिशत तक पहुंच गया है।