मुंबई मनपा देगी होटलवालों को “दिवाली बोनस”?

शहर के 182 हॉटेल्स को बीएमसी ने क्वारन्टीन सेंटर बनाने के लिए लिया था। इसमें तारांकित और अतारांकित दोनों होटलों का समावेश है। इन होटलों में मनपा ने कोविड वॉर्ड में कार्य करनेवाले कर्मचारियों और डॉक्टरों को क्वारंन्टीन के लिए रखा था। अप्रैल से जून तक इन होटलों को बीएमसी ने लिया था। जिसका भुगतान किया जाना है।

173

कोविड संक्रमण से मुंबईवासी परेशान हैं। लेकिन होटलवालों की दिवाली सज गई है। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कोरोना विलगीकरण सेंटर बनाने के लिए जिन होटलों को किराये पर लिया था उन्हें भुगतान कर रही है। लेकिन इसके अलावा इन होटल मालिकों पर मनपा मेहरबान है जो इनके लिए दिवाली का बंपर बोनस साबित हो रहा है।

शहर के 182 हॉटेल्स को बीएमसी ने क्वारन्टीन सेंटर बनाने के लिए लिया था। इसमें तारांकित और अतारांकित दोनों होटलों का समावेश है। इन होटलों में मनपा ने कोविड वॉर्ड में कार्य करनेवाले कर्मचारियों और डॉक्टरों को क्वारंन्टीन के लिए रखा था। अप्रैल से जून तक इन होटलों को बीएमसी ने लिया था। जिसका भुगतान किया जाना है। लेकिन इन तीन महीनों की कालावधि के लिए मनपा के कर विभाग द्वारा जब होटलों को कर अदायगी की नोटिस भेजनी का बारी आई तो बीएमसी कमिश्नर की तरफ से एक मेहरबानी की गई। जिसमें इन तीन महीनों का संपत्ति कर मनपा ने अपनी जेब से भरने का निर्णय किया है। जो इन होटल मालिकों के लिए दिवाली का बोनस साबित हो रहा है।

जब कृतज्ञता तो कैसा पैसा?

कोरोना काल में 182 होटलों ने रहने, भोजन और कपड़ों की धुलाई की सुविधा बीएमसी कर्मियों को उपलब्ध कराई थी। इसकी ऐवज में बीएमसी का स्वास्थ्य विभाग इसका भुगतान करेगा। इन होटलों से कर के रूप में पिछले वर्ष 75.48 करोड़ रुपए जमा किये गए थे। इसमें अभी 20 प्रतिशत बढ़ोतरी अपेक्षित है जिसको दृष्टिगत रखते हुए 22.70 करोड़ रुपए के कर का भुगतान बीएमसी करेगी। ये निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि कर में छूट देने का प्रावधान बीएमसी के कानून में नहीं है। इसलिए तीन महीनों की कर अदायगी स्वास्थ्य विभाग द्वारा करनिर्धारण व संकलन विभाग से की जाएगी। ये वेलनेस पैकेज या कृतज्ञता पैकेज के अंतर्गत समायोजित किया जाएगा। जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जब कृतज्ञता है तो पैकेज कैसे हुआ?

इन होटलों को स्वास्थ्य विभाग ने लिया था। अप्रैल से जून के तीन महीनों में होटल का उपयोग किया गया था। इस काल के कर में छूट देने क मांग उठ रही थी। लेकिन ऐसी छूट देने का कोई कानून नहीं हैं। इसलिए इस कालावधि के लिए होटलों का कर माफ करके उस पैसे को स्वास्थ्य विभाग के खर्च में समायोजित किया जाएगा। होटल का पूरा पैसा स्वास्थ्य विभाग होटल मालिकों को अदा करेगा ही इसके अलावा कर निर्धारण और संकलन विभाग को भी कर का पैसा देगा।
डॉ. संगीता हसनाले, सहायक आयुक्त, करनिर्धारण व संकलन विभाग

  • होटल के कमरों का चार्ज

    पांच सितारा होटल : प्रति रूम 2,000 रुपए व कर
    चार सितारा होटल : प्रति रूम 1,500 रुपए व कर
    तीन सितारा होटल : प्रति रूम 1,000 रुपए व कर
    अतारांकित होटल : प्रति रूम 500 रुपये व कर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.