यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक, पूर्व पीएम के पुत्र समेत राज्यसभा की 8 सीटों के लिए बीजेपी ने अपनी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा केंद्रीय कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा तथा सीमा द्विवेदी को उत्तर प्रदेश तथा नरेश बंसल को उत्तराखंड की एकमात्र सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सभी प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
राज्य सभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा
सभी प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं pic.twitter.com/aLTcDVmhnQ
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 26, 2020
ये है मतदान प्रक्रिया की तारीखें…
* 10 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को हो रहा है खत्म
* नामांकन 27 अक्टूबर तक भरे जाएंगे
* 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच
* 9 नवंबर को मतदान
* 9 नवंबर को शाम पांच बजे मतगणना और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे
बता दें कि, सपा-बसपा ने पहले ही अपने एक-एक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जबकि बाकी बची 8 सीटों के लिए बीजेपी ने आठ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब चुनाव की नौबत नहीं आएगी। सभी दस प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाएंगे। पहले माना जा रहा था कि दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा नौ सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। ऐसे में सपा-बसपा के एक-एक प्रत्याशी उतरने से मतदान कराना पड़ सकता है।
Join Our WhatsApp Community