नेताजी हो गए लॉकडाउन!

कोरोना का रोना अब सियासत रो रही है। केंद्र सरकार के दिग्गज मंत्री अमित शाह से लेकर यूपी की मंत्री और महाराष्ट्र के नेताओं को कोरोना का कहर झेलना पड़ा है।

532

कोरोना की महामारी विश्व में कहर बरपा रही है। इससे भारत अछूता नहीं हैं। पिछले तीन महीनों से कोरोना के आंकड़ो में आया उछाल पिछले कुछ दिनों में गिरा है लेकिन इस बीच सियासी सर्कल में कोरोना ने पैर पसार लिये हैं। जिसके कारण कोरोना के कहर से दिग्गज नेता घर और अस्पतालों में लॉकडाउन हो गए हैं।

कोरोना का रोना अब सियासत रो रही है। केंद्र सरकार के दिग्गज मंत्री अमित शाह से लेकर यूपी की मंत्री और महाराष्ट्र के नेताओं को कोरोना का कहर झेलना पड़ा है। महाराष्ट्र में तो मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना से ठीक हो गए लेकिन उनके बाद सांसद नवनीत राणा उनके पति और अब नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, सांसद सुनील तटकरे और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले कोरोने से लॉकडाउन हो गए हैं। जबकि महाराष्ट्र मंत्री जितेंद्र आव्हाड, धनंजय मुंडे, अनिल परब, असलम शेख, नारायण राणे भी कोरोना पर मात करके कार्य पर लौट चुके हैं।

यूपी में मंत्री की गई जान
यूपी सरकार में करीब दो दर्जन से ज्यादा मंत्री कोरोना ग्रसित हो चुके हैं। इनमें योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का कोरोना संक्रमण के चलते निधन भी हो चुका है। यूपी में इसके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी कोरोना संक्रमण झेलना पड़ा है।

चुनाव प्रचार में खलल
बिहार में चुनावों की सरगर्मी है ऐसे में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी, शहनवाज हुसैन और बिहार चुनावों के सह प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना से संक्रिमत हो गए। रूड़ी और शहनवाज हुसैन तो चुनावों के अंतिम चरण तक प्रचार तक शायद ठीक होकर शामिल हो जाएं लेकिन देवेंद्र फडणवीस के लिए चुनाव प्रचार में सम्मिलित होना सेहत के कारण मुश्किल ही है। देवेंद्र फडणवीस की प्लाज्पा थेरेपी की गई है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.