मुंबई। उत्तर कोरिया के तानाशाह का नाम क्रूर शासकों में शामिल है। उसकी इच्छा के बगैर देश में न कोई रह सकता है और न ही कोई जी सकता है। लेकिन एक सनसनीखेज खुलासे के बाद किम जोंग उन के रंगीले स्वभाव का खुलासा हुआ।
किम जोंग उन से अमेरिकी सरकार की पुरानी तकरार है। किम की हथियार बनाने की होड़ और परमाणु आयुध से लैस होने की इच्छाओं पर बंदिश लगाने के लिए अमेरिका लंबे समय से प्रयत्नशील रहा है। लेकिन उत्तर कोरिया का ये शासक लाख कोशिशों के बावजूद अमेरिका के दबाव में नहीं आया। अमेरिका के सामने किम की ऐसी हिम्मत है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान किम ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव को आंख मार दी। इस घटना से सकपकाई प्रेस सचिव घबराकर नीचे देखने लगीं और राष्ट्रपति से भेंटवार्ता की नोटिंग करने लगीं। इस घटना का खुलासा तत्कालीन प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अब जाकर किया है।
अविस्मरणीय घटनाओं में किया उल्लेख
समाचार माध्यमों के अनुसार सारा सैंडर्स ने अपने जीवन पर किताब लिखी है ‘स्पीकिंग फॉर माइसेल्फ’। जिसमें सारा ने जीवन की अविस्मरणीय घटनाओं का उल्लेख किया है। सारा के अनुसार यह घटना जून 2018 की है। सारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सिंगापुर में समिट के लिए गई हुई थीं। उस समय सारा व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव थीं।
…और मैं नीचे देखकर नोट्स लिखने लगी
सारा आगे बताती हैं कि इस भेंट वार्ता में डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन महिला फुटबाल पर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच किम जोंग ने सारा को देखते हुए आंख मार दी। इससे मुझे बड़ा धक्का लगा और मैं नीचे सर करके नेताओं की इस भेंट वार्ता के नोट्स बनाने लगी।
ट्रंप बोले उसने फ्लर्ट किया
सारा ने इस घटना के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपको बताया जिस पर ट्रंप पहले तो हंसे फिर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बोले उसने तुमसे फ्लर्ट किया। ट्रंप इस घटना के बाद काफी दिनों तक सारा को देखकर हंसते थे। सारा सैंडर्स रिपब्लिकन पार्टी से संबंधित रही हैं और अमेरिका के संभ्रांत परिवार से हैं।