बाबा का विवादास्पद बयान मामलाः दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन को न्यायालय ने दी ये सलाह

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दायर मुकदमे के आधार पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने योग गुरु बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है।

139

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 3 जून को योग गुरु बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दायर मुकदमे के आधार पर भेजा गया है। हालांकि न्यायालय ने डॉक्टरों के उस अनुरोध को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से बयान देने या प्रकाशित करने पर रोक लगाने की मांग की थी।

डॉक्टरों के इस संगठन ने रामदेव पर उनके बयान के लिए एक रुपए का सांकेतिक नुकसान और बिना शर्त माफी मांगने की भी मांग की थी। न्यायालय ने डॉक्टरों को मुकदमे के बदले याचिका दायर करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ेंः योग गुरु या विवादों के गुरु? जानिये, कब-कब बिगड़े बाबा के बोल

न्यायालय ने दी सलाह
इस मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से गरमागरम बहस हुई। इस पर न्यायालय ने डीएमए से कहा कि आपलोगों को न्यायालय का समय बर्बाद करने की बजाय महामारी का इलाज करने में समय बिताना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः एसडीजी रिपोर्ट 2020-21: जानिये, किस राज्य ने मारी बाजी और कौन रहा फिसड्डी!

डीएमए ने जताई आपत्ति
डीएमए ने न्यायालय की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि रामदेव की टिप्पणी डीएमए के सदस्यों का मनोबल गिरा रही है। वे डॉक्टरों को नाम लेकर बुला रहे हैं। वे कह रहे हैं कि एलोपैथी नकली है। रामदेव जीरो प्रतिशत मृत्यु दर के साथ कोरोना के इलाज के रुप में कोरोनोनिल का झूठा प्रचार कर रहे हैं। यहां तक कि सरकार ने  इसका विज्ञापन करने पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद उन्होंने 250 करोड़ रुपए का कोरोनिल बेच दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.