महाराष्ट्र में सांसद की जान सांसत में है। उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि उन्हें सूचना मिली है कि एक प्रभावशाली व्यक्ति ने उन्हें मारने के लिए 2 करोड़ की सुपारी दी है। इस बाबत परभणी से शिवसेना सांसद ने उस गैंग के विषय में भी जानकारी पुलिस से साझा की है।
शिवसेना सांसद संजय जाधव की शिकायत से राजनीतिक में खलबली है। संजय जाधव ने पुलिस थाने में शिकायत की है कि उन्हें मारने के लिए 2 करोड़ रुपए की सुपारी दी गई है। पुलिस थाने में शिकायत के अनुसार 18 अक्टूबर को उन्हें जानकारी मिली थी कि, एक प्रभावशाली व्यक्ति ने उन्हें मारने के लिए नांदेड की रिंदा गैंग को सुपारी दी है। ये शिकायत नानलपेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। इस सिलसिले में संजय जाधव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी जानकारी दी है।
सांसद ने जारी किया बयान
सांसद संजय जाधव ने कहा है कि, “मैं पिछले 30 से 35 वर्षों से राजनीति में हूं, इस कार्यकाल में काफी उतार चढ़ाव आए हैं लेकिन, इस तरह की राजनीति कभी परभणी जिले में नही हुई, सुपारी देने वालों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।”संजय जाधव, सांसद – शिवसेना, परभणी