मुंबई के पश्चिमी उपनगर मालवणी क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत का हिस्सा धराशाई हो गया। यह मलबा पास की दो मंजिला चॉल पर गिरा जिससे बड़ा नुकसान हो गया। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग, मुंबई मनपा का आपत्ति व्यवस्थापन विभाग पहुंचा। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत और 7 लोगों के घायल होने की जावकारी मिली है।
रात लगभग 11.31 मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को मालवणी गैट क्र. 8 के न्यू कलेक्टर कंपाउंड के प्लॉट नंबर 72 में एक इमारत के धराशाई होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस, दमकल विभाग, एंबुलेंस और मुंबई मनपा का दल घटना स्थल पर पहुंचे। दमकल विभाग ने इसे लेवल 2 की घटना बताया। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू हो गया था। दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोगों के घायल होने का समाचार है।
Visuals of search & rescue operation by Fire brigade in a building collapse at Malvani Gate No 8,Malad (W) last night.
A portion of 2nd & 3rd floor of a Gr.+ 3 residential building collapsed on adjacent G+1 floor chawl injuring 17 people. Unfortunately 9 reported dead so far pic.twitter.com/x9dYx5vmOa
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 10, 2021
मालवणी के गेट नंबर एक से लेकर अंदर गायकवाड नगर तक की बस्ती में चॉल हैं, बीच-बीच में कुछ इमारतें भी हैं। परंतु, इस क्षेत्र में चॉल के रूम भी लोगों ने दो से तीन मजलों के बना लिये हैं। इनमें से अधिकांश चॉल कलेक्टर लैंड पर बनी है। चॉल के बहुमंजिला बनने के कारण इस क्षेत्र में निर्माण का स्तर और उचित मरम्मत न हो पाना बड़ी परेशानी है। जिस चार मंजिला इमारत के गिरने से दुर्घटना हुई है उसके विषय में अभी जानकारी की प्रतिक्षा है।
अग्निशमन दलाकडून बचाव कार्य करण्यात येत आहे. अद्ययावत माहितीनुसार वाचवण्यात आलेल्या १८ व्यक्तींपैकी ११ व्यक्तींचा मृत्यू झाला आहे. त्यांच्या आत्म्याला सद्गती प्राप्त होवो व जखमी झालेले नागरिक लवकर बरे होवो अशी प्रार्थना आम्ही करतो. 🙏 https://t.co/6z62kCPMbw
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 10, 2021
एक दिन पहले ही बांद्रा के खेरवाड़ी में भी इमारत गिरी थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे। इस दुर्घटना में ग्यारह लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
Join Our WhatsApp Community