मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश के कारण जहां 9 जून को दिन भर कई क्षेत्रों में जल भराव के कारण विभिन्न तरह की समस्याएं देखनी को मिलीं, वहीं रात में मलाड के मालवणी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा वहां की चॉल पर गिर गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। उनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
रात लगभग 11.31 मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को मालवणी गेट क्र. 8 के न्यू कलेक्टर कंपाउंड के प्लॉट नंबर 72 में एक इमारत के धराशाई होने की सूचना मिली। उसके बाद पुलिस, दमकल विभाग, एंबुलेंस और मुंबई मनपा का दल घटना स्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया।
Join Our WhatsApp Community