कतर में पानी निकालने के लिए भेजा रहा पंप गांजा उगलने लगा। ड्रग माफिया की इस साजिश को बेनकाब किया मुंबई अम्लीय पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने। गांजा पानी के पंप में छुपाकर आंध्र प्रदेश से पार्सल के जरिये कतर भेजा जा रहा था।
अम्लीय पदार्थ को लेकर बॉलीवुड बदनाम हो रहा है। अभिनेत्रियों से पूछताछ के लिए पेशी पर पेशी हो रही है लेकिन, ड्रग माफिया है कि मानता ही नहीं है। मुंबई के अम्लीय पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने कूरियर के जरिये ‘सबमर्सिबल वॉटर पंप’ में छुपाकर कतर भेजा जा रहा 580 ग्राम गांजा जप्त किया गया। ये कूरियर अंतरराष्ट्रीय कूरियर कंपनी के जरिये भेजा जा रहा था।
एनसीबी के परिमंडलीय संचालक समीर वानखेडे के अनुसार आंध्र प्रदेश का ड्रग माफिया मुंबई की एक अंतरराष्ट्रीय कूरियर कंपनी के जरिये सबमर्सिबल पंप कतर भेज रहा था। इस पंप में मादक पदार्थ छुपाए जाने की गुप्त जानकारी उन्हें मिली थी। जिसके बाद इस कूरियर को एनसीबी ने खोला तो उसमें से पंप में छुपाकर रखा गया गांजा मिला। इस गांजे का कुल वजन 580 ग्राम है। इस सिलसिले में अभी किसी गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है। लेकिन एनसीबी आंध्र प्रदेश से कूरियर भेजनेवालों के विषय में जांच कर रही है।
Join Our WhatsApp Community