जिस बूढ़े मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई पर सोशल मीडिया पर प्यादे हाय तौबा मचाए हुए हैं, उसकी सच्चाई सामने आ गई है। गाजियाबाद पुलिस ने इस प्रकरण को सुलझा लिया है और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है। जिसके बाद अपहरण, जय श्रीराम के नारे लगवाने के आरोप और प्रताड़ना का ढोंग धराशायी हो गया है।
5 जून को बुलंदशहर के अब्दुल समद लोनी के बेहटा गांव गए थे। जहां वे परवेश गुज्जर के घर पहुंचे, वहां पर परवेश ने कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद समेत 10 लोगों को बुला लिया। इन लोगों ने मिलकर अब्दुल समद की पिटाई कर दी। इस प्रकरण में अभद्रता करनेवाले दस लोगों में से पांच मुस्लिम थे और पांच हिंदू।
ये भी पढ़ें – बिहारः चिराग को ऐसे लगा एक और झटका!
तावीज ने पिटवाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल समद तावीज बनाने का धंधा करते हैं, उन्होंने गाजियाबाद के परवेश गुज्जर, आरिफ, आदिल, मुशाहिद आदि को चमत्कारी तावीज बनाकर दिया था। परंतु, इन लोगों के साथ तावीज लेने के बाद हुआ उल्टा। जिससे गुस्साए लोग अब्दुल समद का इंतजार कर रहे थे।
टोना टोटका करने और ताबीज के नाम पर एक गर्भवती महिला की जिंदगी तबाह करने पर पीटा गया, पीटने में आदिल, आरिफ और मुशाहिद भी थे शामिल, लेकिन राम का नाम बदनाम करने और यूपी में दंगा भड़काने के लिए दंगाइयों ने कुछ और ही कहानी गढ डाली। @ghaziabadpolice कृपया संज्ञान लें। https://t.co/aqUOWRGzPE pic.twitter.com/kJKYjCAEpX
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) June 15, 2021
5 जून को अब्दुल समद बाइक पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ बुलंदशहर से बेहटा गांव में परवेश के घर पहुंचे थे। वहां परवेश समेत आरोपियों ने सभी गुस्साए लोगों को भी वहां बुला लिया। जिसके बाद इन युवकों ने तावीज के उल्टे प्रभाव को लेकर मियां अब्दुल समद की पिटाई शुरू कर दी। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अब्दुल समद ने आरोप लगाया कि उन्हें कुछ लोग अपहृत करके ले गए और उनके साथ मारपीट करके उनसे जय श्रीराम के नारे लगवाए। लेकिन सच्चाई इसकी उलट निकली।
पुलिस ने खोली अब्दुल की पोल
इस प्रकरण में वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ा है। अब्दुल समद जिन्हें अज्ञात बता रहे थे वे सभी उन्हीं के तावीज के ग्राहक निकले।
थाना लोनी बार्डर क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना में #GhaziabadPolice द्वारा की गई कठोर कार्यवाही- 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।
उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण की वीडियो बाईट।@Uppolice https://t.co/IIcMJIvn46 pic.twitter.com/ZGHGQIpXsh— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) June 15, 2021
सेकुलर गैंग का दुष्प्रचार
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद तथाकथित सेकुलर गैंग सक्रिय हो गई। इसमें राहुल गांधी भी पीछे नहीं थे। उन्होंने वैसे कहा सही था कि सच्चे राम भक्त ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि अब्दुल मियां के साथ जो हुआ उसमें उनके ही लोग शामिल थे।
मैं ये मानने को तैयार नहीं हूँ कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं।
ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है। pic.twitter.com/wHzMUDSknG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 15, 2021
हिंदुओं को छोटी-छोटी घटनाओं में कोसनेवाली स्वरा भास्कर भी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठ पाईं। उन्होंने इसके लिए पूरे हिंदू धर्म और उनके देवताओं को समेट लिया। वैसे स्वरा को लेकर ये कोई नई बात नहीं है।
I’m ashamed. I’m ashamed of what happens in the name of our Gods.
Hindus in India and abroad.. who want every Muslim to constantly condemn terrorism in the name of Islam.. am I hearing your voices now when our Gods and our religion is being misused to justify this brutality?!? https://t.co/CmgCIUD1oN— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 14, 2021
Join Our WhatsApp Community