मुंबई में शिवसेना भवन पर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद विवाद बढ़ता हुआ दिख रहा है। इस मामले में दोनों पार्टियों के नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कथित रुप से रत्नागिरी में अवैध रिसॉर्ट निर्माण में फंसे शिवसेना प्रवक्ता और परिवहन मंत्री अनिल परब ने भी 18 जून को इस बारे में पुणे में टिप्पणी की है। परब ने कहा है कि हम इस मामले में भाजपा को जवाब देंगे।
नेताओं की बयानबाजी से ऐसा लग रहा है कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच जारी तनातनी अभी जारी रहेगी। अनिल परब पुणे में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिवसेना भवन के सामने हुई झड़प का जवाब शिवसेना देगी।
स्थापना दिवस के उत्सव पर कोरोना का साया
बता दें कि 19 जून को शिवसेना पार्टी का स्थापना दिवस है। हालांकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष स्थापना दिवस सादगी से मनाने की घोषणा पार्टी की ओर से की गई है। परब ने इस बारे में बताते हुए कहा कि कोरोना के कारण पार्टी के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों को ऑनलाइन संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्रः ये दो पार्टियां पहले हिंदुत्व के लिए लड़ती थीं,अब आपस में लड़ रही हैं!
सांसद राउत ने कहा थाः हम गुंडे हैं
बता दें कि शिवसेना भवन के पास दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद शिवसेना और भाजपा के नेता आक्रामक हो गए हैं। इस घटना के बाद भाजपा ने शिवसेना को गुंडों की पार्टी बताया था। इसके जवाब में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम गुंडे है। इसके लिए हमें किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है,क्योंकि हम प्रमाणित गुंडे हैं।