एनआईए ने एंटीलिया और मनसुख हिरेन हत्या मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तथा पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है। उसके बाद एनआईए की जांच में तेजी आ गई है।अब इस मामले में किसी वरिष्ठ अधिकारी के शामिल होने की संभावना को लेकर पुलिस महकमे में चर्चा गरम है। उम्मीद की जा रही है कि शर्मा आने वाले दिनों में उस बड़े साहब के नाम का खुलासा करेगा। वो बड़ा अधिकारी कौन है ? फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि उस अधिकारी का नंबर जल्द ही लगेगा।
10 आरोपी गिरफ्तार
एनआईए ने एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन हत्याकांड के सिलसिले में मुंबई पुलिस के पूर्व सहायक निरीक्षक सचिन वाझे, सुनील माने, प्रदीप शर्मा और रियाजुद्दीन काजी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने दावा किया है कि सचिन वाझे और प्रदीप शर्मा इन सभी मामलों के मास्टरमाइंड थे, लेकिन अब चर्चा है कि इसमें कोई बड़े साहब भी शामिल थे, जिनके नाम का खुलासा शर्मा जल्द ही कर सकता है।
वो बड़ा साहब कौन?
इस मामले में प्रदीप शर्मा का नाम शुरू में ही आ गया था। लेकिन, गिरफ्तार आरोपियों में से किसी में भी सीधे तौर पर शर्मा का नाम लेने की हिम्मत नहीं थी। हालांकि दूसरी खेप में गिरफ्तार संतोष शेलार और आनंद जाधव से पूछताछ में प्रदीप शर्मा का नाम आ गया और एनआईए ने प्रदीप शर्मा, मनीष सोनी तथा सतीश मोटेकरी को गिरफ्तार कर लिया। शर्मा की गिरफ्तारी के बाद मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं। अब कहा जा रहा है कि बहुत जल्द ही एक बड़े साहब के नाम का खुलासा इस मामले में होने वाला है। अब इस बात की चर्चा गरम है कि वो बड़ा साहब कौन है?