देश में कोरोना की दूसरी लहर से अभी तक पूरी तरह राहत नहीं मिली है। लेकिन तीसरी लहर की आहट ने लोगों के साथ ही सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस का खतरा बढ़ता दिख रहा है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई राज्यों को सावधान रहने की सलाह दी है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट विश्व के 9 देशों में पाया गया है। भारत में अब तक इसके 22 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र के रत्नागिरी और जलगांव में पाए गए हैं। इसके साथ ही केरल और मध्य प्रदेश में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र को कोरोना के नए वेरिएंट से सबसे अधिक खतरा! क्यों, जानने के लिए पढ़ें ये खबर
इन तीन राज्यों को किया अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केरल के पलक्कड़ और पथनमथिट्टा जिले के साथ ही मध्य प्रदेश के भोपाल और शिवपुरी में भी कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टिया के हाल के निष्कर्षों के आधार पर महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश को इस वेरिएंट से सावधान रहने की सलाह दी गई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि इससे ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतनी जरुरी है।