नई दिल्ली के इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके के प्रकरण में दिल्ली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने जम्मू कश्मीर से चार लोगों को हिरासत में लिया है। इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है।
29 जनवरी 2021 को इजरायल दूतावास के पास जिंदल हाउस के बाहर सायं 5.05 बजे एक कम तीव्रता का धमाका हुआ था। इस दधमाके को इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस के माध्यम से कराया गया था। इस प्रकरण की जांच में जून के दूसरे सप्ताह में एनआईए ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया। इसमें दो लोग दिख रहे थे। जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में जानकारी देनेवाले के लिए एजेंसी ने 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
ये भी पढ़ें – अब ओबीसी का चक्काजाम… भाजपा का आरोप ‘वो’ चुनाव अयोग्य
500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
इस प्रकरण की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इस पूरे क्षेत्र के लगभग 500 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले थे। इसमें उसे दो संशयास्पद लोग दिखे थे। इन दोनों ही संशयित लोगों की जानकारी प्राप्त करने के लिए एजेंसी ने इनाम भी घोषित किया था।