भूख के बदले उस पिता ने अपने बच्चों के साथ वह पाप कर दिया जो जानवरों के साथ भी कोई नहीं करता। मानखुर्द का वह शख्स गरीबी से बेहाल था। काम मिल नहीं मिल रहा था और प्रतिदिन खाली हाथ लौटने से घर में खाने को कुछ नहीं था। जिसकी परिणति जहर के रूप में हुई।
इस शख्स का नाम मोहम्मद है, पत्नी नाजिया के साथ वह मनखुर्द के साठे नगर में रहता है। इस दंपतिे के तीन बच्चे थे, जिनका नाम आलिशान, अलिना और अरमान है। मोहम्मद मंगलवार को भी खाली हाथ घर लौटा था। पत्नी ने जब खाने के लिए पैसे की बात की तो दंपति में झगड़ा हो गया। जो मारपीट में बदल गई।
इसे मराठी में पढ़ें – मुलांना भूक लागली… म्हणून वडिलांनी असे काही केले ज्यामुळे झाला मुलाचा मृत्यू
बच्चों ने पिता से मांगा खाना
मोहम्मद मंगलवार देर रात घर लौटा। तीनों बच्चे उसके पास गए। बच्चों ने पिता से खाने की मांग की, जिसके बाद मोहम्मद ने तीनों को आइसक्रीम लाकर पकड़ा दिया। पांच साल का बेटा आलीशान भूख से तड़प रहा था, तो आइसक्रीम पाते ही खा गया, जबकि सात साल की अलिना और ढाई साल के अरमान को स्वाद अच्छा नहीं लगा। जिसके कारण उन्होंने आइसक्रीम फेंक दिया।
मोहम्मद हो गया फरार
आइसक्रीम खाने के बाद आलीशान को उल्टियां होने लगीं। जिसके बाद नाजिया तीनों बच्चों को अस्पताल लेकर भागी। जबकि उसके पहले ही मौका देखकर मोहम्मद घर से फरार हो चुका था। पिता की दी हुई वह आइसक्रीम आलीशान के लिए अंतिम निवाला साबित हुई और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि अन्य बच्चों की स्थिति ठीक है।
पिता हत्यारा, मां शिकायतकर्ता और बेटा पीड़ित
गरीबी, लाचारी और अपराध की इस घटना में एक मासूम बच्चे की भूख शांत करने के लिए मिले जहर से जान चली गई है। जिसका आरोपी और कोई नहीं बल्कि पिता ही है। वह फरार है लेकिन बच्चे को जन्म देनेवाली मां टूट गई है। उसने पति के खिलाफ मानखुर्द पुलिस स्टेशन में पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।