जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं।
कुलगाम के चिमेर में 30 जून की शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। यह मुठभेड़ कई घंटे तक चली। शुरू में दो आतंकी मार गिराए गए। उसके बाद तीसरा आतंकी भी ढेर कर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा? जानिये, इस खबर मे
जवाबी कार्रवाई में ढेर
चिमेर में छिपे आतंकवादियों द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, जिसमें पहले दो और बाद में एक कुल तीन आतंकी मारे गए। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#KulgamEncounterUpdate: 02 unidentified #terrorists killed. #Operation in progress. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/IKtQfdXIn6
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 30, 2021
29 जून को भी मारे गए थे दो आतंकी
इससे पहले 29 जून को भी श्रीनगर के पारिंपोरा में दो आतंकवादी मार गिराए गए थे। मारे गए आतंकवादियों में लश्कर कमांडर नदीम अबरार भी शामिल था। आतंकवादी जिस घर में छिपे थे, उसे उड़ा दिया गया था। मारे गए आंतकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल बरामद किया गया था। यह मुठभेड़ 28 जून की शाम शुरू हुई थी और 29 जून तड़के तक चली थी।