कोरोना अपडेटः केरल और महाराष्ट्र ऐसे बढ़ा रहे हैं टेंशन!

पिछले सप्ताह हर दिन देश में नए मामलों का आंकड़ा 40 से 45 हजार के बीच रहा है, जबकि मौतों का आंकड़ा 900 से 1100 के बीच रहा है।

143

बीते सप्ताह पाए गए कोरोना के आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि संक्रमण के आधे से अधिक मामले केवल केरल और महाराष्ट्र से आए हैं। इनमें केरल से 32 प्रतिशत और महाराष्ट्र से 21 प्रतिशत नए मामले आ रहे हैं। इसके साथ ही भारत में कोविड के नए मामलों में 80 प्रतिशत 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90 जिलों से सामने आए हैं।

पिछले सप्ताह हर दिन देश में नए मामलों का आंकड़ा 40 से 45 हजार के बीच रहा है, जबकि मौतों का आंकड़ा 900 से 1100 के बीच रहा है।

महाराष्ट्र की स्थिति
महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से 9000 के आसपास नए मामले पाए जा रहे थे।11 जुलाई को उसमें गिरावट आई है और कुल 8,535 मामले पाए गए हैं, जबकि 156 लोगों की मौत हुई है। अगर केवल मुंबई की बात करें तो इस महानगर में कोरोना के कुल 558 नए केस मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ः क्या सीएम बघेल की होगी छुट्टी? पार्टी प्रभारी ने कही ये बात

खास बातें 

  • महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से कुल 1,25,878 लोगों की जान चली गई।
  • अब-तक एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 1,16,165 है।
  • मुंबई में अब तक कोरोना के कुल केस 7,27,694 पाए गए हैं।
  • अब तक कुल 15,627 लोगों की मौत हुई है।
  • महाराष्ट्र में 11 जुलाई को कुल 6,013 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए।
  • अब तक ठीक होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 59,12,479 हो गई है।
  • राज्य में अब तक की रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.