पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च की इमारत में भीषण आग लग गई है। आग लगने के कारण यहां काम करने वाले कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। फिलहाल उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और दमकल विभाग की पांच गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी है। इस अग्नितांडव में दो लोगों के मामूली रुप से घायल होने की खबर है।
दो लोग मामूली रुप से घायल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च पुणे के बाणेर में स्थित है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी पांच फायर इंजन और वाटर टैंकर के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया। इस बहुमंजिली इमारत को पहले ही खाली करा लिया गया है। इस घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है। ये दोनों ही खतरे से बाहर बताए गए हैं।
पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च की इमारत में भीषण आग, दमकल विभाग की पांच गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी #firealert #PUNE #IndianInstituteofScience pic.twitter.com/AAMcerP9M0
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 16, 2021
आग लगने के कारणों का पता नहीं
मिली जानाकारी के अनुसार धुआं ज्यादा होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। लेकिन समझा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। इस अग्नितांडव में बड़े पैमाने पर नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।