टी-20 विश्व कप: भारत के साथ समूह दो में आया उसका चिर प्रतिद्वंदी… जानें कहां और कब होगा मैच

आईसीसी विश्व कप टी-20 के लिए क्रिकेट टीमों का बंटवारा हो गया है।

163

आईसीसी द्वारा आयोजित होनेवाले टी-20 विश्व कप के लिए सुपर बारह टीमों का निर्धारण हो गया है। इसके अनुसार भारत समूह दो में हैं, जिसमें पाकिस्तान भी है। दोनों देश क्रिकेट में चिर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। जिनके बीच होनेवाला प्रत्येक मुकाबला फाइनल की भांति ही रोचक होता है।

सुपर बारह टीमों के समूह दो में भारत है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप बी का विजेता और ग्रुप ए का रनर अप खेलेगा। भारत विश्व रैंकिंग में नंबर दो पर है।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र: देशमुख के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई… ईडी के इस कदम से परिवार परेशानी में

इसके अलावा समूह एक में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, ग्रुप एक का विजेता और ग्रुप बी का रनर अप

भारत में होना था आयोजन
टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में होने था, परंतु कोविड-19 संक्रमण से उपजी परिस्थितियों के कारण इसे ओमान, यूएई में स्थानांतरित किया गया है। जो 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

भारत का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन वर्ष 2007 सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस वर्ष भारत ने इस स्पर्धा के शुरुआती श्रृंखला में बढ़ियां प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। वर्ष 2014 में भी भारत प्रतियोगिता के अंतम चरम में पहुंचा था, लेकिन जीत प्राप्त कर पाया।

2016 की प्रतियोगिता में भारत मात्र सेमी फाइनल तक पहुंच पाया था। जहां वेस्ट इंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

टीमों को दो भाग में विभक्त किया गया

टी-20 विश्व कप में एक है राऊंड-1 और सुपर-12, सुपर 12 में दो समूह हैं। समूह-1 और समूह-2
समूह-1 इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, ग्रुप ए का विजेता और ग्रुप बी का रनर अप

समूह-2 भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ग्रुप ए का विजेता, रनर अप समूह बी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.