बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद जहरीली शराब पीने से मौतों का सिसलिसा जारी है। पश्चिम चंपारण में भी ऐसी ही एक घटना में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
बिहार की उपमख्यमंत्री रेणु देवी ने 16 जुलाई को ट्वीट कर इस बारे में बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित अधिकारी इसकी जांच कर दोषियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
अब तक 16 लोगों की मौत
पश्चिम चंपारण के लौरिया और रामनगर प्रखंड में 16 जुलाई को जहरीली शराब पीने से मरने वालों में से 6 की पहचान की गई है। इससे पहले 15 जुलाई को भी 8 मृतकों की पहचान की गई थी। 16 जुलाई की देर रात दो और लोगों की मौत के बाद यह आंकड़ा 16 तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ेंः बकरीद पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन का ऐतीहासिक आदेश!
इनके खिलाफ मामला दर्ज
लौरिया पुलिस थाने के प्रभारी केपी यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देउरवा के ठग साह, सुरेश साह के साथ ही अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में ठग साह के बेटे सुमित( 22) को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
मृतकों में ये शामिल
मृतकों में देउरवा निवासी बिकाउ अंसारी(45), रामवृक्ष पासी, सतीश शाह,भगवान पांडा, बसवरिया के अमीररुल शाह, गहनवा के इजहारुल अंसारी,झुना अंसारी, बगही के रातुल मियां, डुमरा देवराज के जुल्फान मियां, पांडापट्टी के अरुण पांडा, जोगिया के सुरेश तुरहा, ईम मियां, वशिष्ठ ड्राइवर, हीरा डोम शामिल हैं। सबेया के गुड्डू अंसारी, ताज मोहम्मद व जवाहर मियां की मौत 10 और 11 जुलाई को हुई थी।