विएना में लॉकडाउन के पहले ‘शॉटडाउन’

148

ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में आतंकी हमला हुआ है। सोमवार शाम को लॉकडाउन लागू होने से पहले बाहर घूम रहे लोगों पर आतंकवादियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसकी तुलना मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले से की जा रही है। मुबंई में हुए हमले की तरह ही आतंकवादियों ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों पर हमले शुरू कर दिए। इस हमले के दौरान अंधाधुंध फायरिंग में सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक हमलावर भी शामिल है। हमले में 15 लोग घायल भी हो गए।

https://twitter.com/iArmySupporter/status/1323507851180953601

अहम स्थानों पर सेना तैनात
गृह मंत्री कार्ल नेहम्मर ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ को जानकारी दी कि यह एक आतंकी हमला है। हमलावर हथियारों से लैस थे। हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर शहर के महत्वपूर्ण स्थानो पर सेना के जवानो की तैनाती कर दी गई है।

प्रत्यदर्शी की जुबानी,आतंक की कहानी
हमले के एक प्रत्यक्षदर्शी रब्बी स्कलोमो होफामिस्टर ने बताया,’मेरे सामने सड़क पर बार के बाहर बैठे एक शख्स को गोली मार दी गई। हमारी बिल्डिंग के बाहर कम से कम एक सौ गोलियां बरसाई गईं। यह लॉकडाउन लागू होन से ठीक पहले की शाम की घटना है। आधी रात से ऑस्ट्रिया में अगले एक महीने के लिए सभी बार और रेस्तरां बंद होनेवाले थे इसलिए काफी लोग बाहर खा-पी और घूम रह थे।’

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.