देश के दो राज्यों की सीमा पर उग्र वातावरण निर्मित हो गया है। यह हिंसा राज्य की सीमा को लेकर है। इसका परिणाम यह हुआ कि असम पुलिस के 6 कर्मी अपनी जान गंवा बैठे हैं। इसको लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एक दूसरे से सौहार्द का वातावरण निर्माण करने की अपील की है परंतु, सीमा उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
Honble @ZoramthangaCM ji , Kolasib ( Mizoram) SP is asking us to withdraw from our post until then their civilians won't listen nor stop violence. How can we run government in such circumstances? Hope you will intervene at earliest @AmitShah @PMOIndia pic.twitter.com/72CWWiJGf3
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 26, 2021
असम और मिजोरम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से राज्यों के बीच बढ़ रहे विद्वेश की घटनाओं को कम करने के लिए दखल देने की मांग की है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा है कि, हमें दुख है कि राज्य की सीमा की रक्षा के लिए तैनात 6 पुलिस कर्मियों को अपना प्राण न्यौछावर करना पड़ा है।
I am deeply pained to inform that six brave jawans of @assampolice have sacrificed their lives while defending constitutional boundary of our state at the Assam-Mizoram border.
My heartfelt condolences to the bereaved families.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 26, 2021
उधर, मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरम थंगा ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि मिजोरम लौट रहे निर्दोष लोगों से होनेवाली हिंसक घटनाओं का कैसे समर्थन कर सकेंगे।
Innoncent couple on their way back to Mizoram via Cachar manhandled and ransacked by thugs and goons.
How are you going to justify these violent acts?@dccachar @cacharpolice @DGPAssamPolice pic.twitter.com/J9c20gzMZQ
— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) July 26, 2021
गृहमंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों से की बातचीत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों मुख्यमंत्रियों से बातचीत करके शांति बहाली की अपील की है।
बता दें कि, मिजोरम के तीन जिले, आइजवाल, कोलासिब, ममित 164 किलोमीटर की सीमा असम के कचर, हेलाकांडी और करीमगंज से साझा करते हैं। दोनों ही राज्य एक दूसरे पर उनकी भूमि हथियाने का आरोप लगाते रहे हैं। सीमा पर यह परिस्थिति पिछले महीने बिगड़ गई जब अमस पुलिस ने ऐतलांग नार के क्षेत्र पर कब्जा कर लिया।
Join Our WhatsApp Community