ओलिम्पिक खेलों में एक और मेडल पक्का हो गया है। मुक्केबाजी के मुकाबले में लवलिना अपने पावरफुल पंच से सेमीफाइनल में पहुंच गई है। जबकि पीवी सिंधु भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं।
हॉकी मुकाबले में मेजबान जापान को हराकर भारत ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने जापान को 5-3 से हराया है। भारत पूल ए में दूसरे स्थान पर है।
बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से परास्त कर दिया। इसके साथ सिंधु अगले चरण में प्रवेश कर चुकी हैं। अपने दूसरे ओलिम्पिक मेडल से सिंधु अभी एक जीत दूर हैं। वे सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
ये भी पढ़ें – जानिये, 5 और 15 अगस्त को अलर्ट रहना क्यों है जरुरी!
लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलोग्राम वर्ग में पूर्व विश्व चैंपियन नैन चिन चेन को हरा दिया। इसके साथ लवलीना ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बॉक्सिंग में लवलीना की इस जीत से एक मेडल पक्का हो गया है। जीत के बाद लवलीना ने कहा, इसी लड़की से चार बार हार चुकी हूं, मैं अपने आपको उसके खिलाफ सिर्फ निडर रखना चाह रही थी। मैं सिर्फ बदला लेने की कोशिश में थी। मैं अपने खेल से बहुत आनंदित हूं, खुल के खोला।
दीपिका हुई बाहर
तीरंदाज दीपिका कुमारी को हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही मेडल जीतना का उनका सपना भी समाप्त हो चुका है।