अमेरिका चुनावः क्या चलेगा बाइडेन या ट्रंप कार्ड?

157

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2020 के लिए वोटिंग कराई जा रही है। इन चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच टक्कर है। बाइडेन के साथ उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भारतीय मूल की कमला हैरिस है, जबकि ट्रंप के साथी उपराष्ट्रपति माइक पेंस हैं।
 खास बातेंः

वोटिंग का समय
50 फीसदी मतदान पहले ही बैलेट के जरिए हो चुकी हैं। जिन मतादाताओं ने पोस्टल वोटिंक की है, वे मंगलवार को अपने नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट डालेंगे। भारतीय समय के अनुसार अमेरिका में मंगलवार को शाम 4.30 मिनट से वोटिंग शुरू हो जाएगी , जो बुधवार सुबह 7.30 बजे तक चलेगी। अमेरिकी समय के अनुसार यह मतदान मंगलवार सुबह 6 बजे शुरू होगा और रात 9 बजे तक रहेगा। कई राज्यों में मतदान शुरू होने का समय सुबह 5 बजे भी निर्धारित किया गया है। इस बार कोरोना महामारी के कारण मतदान का समय बढ़ा दिया गया है।

ये भी देखेंः कसाब रिटर्न्स!

एग्जिट पोल जारी करने का समय
अमेरिका में मंगलवार को रात 9 बजे तक मतदान खत्म होने के बाद कई मीडिया हाउस तुरंत एग्जिट पोल जारी कर सकते हैं। इससे अमेरिकी चुनाव ट्रंप या बाइडेन की जीत को लेकर काफी कुछ तस्वीर साफ हो जाएगी। अमेरिका में बड़ी संख्या में लोगों का सर्वे किया गया गया है,ऐसे में एग्जिट पोल के नतीजे परिणाम के करीब हो सकते हैं।

चुनाव के नतीजे आने का समय
चुनाव के नतीजे को लेकर स्पष्ट रुप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वोटिंग खत्म होने के बाद तीन नवंबर को नतीजे आ ही जाएंगे, ऐसा नहीं कहा जा सकता। इस बार कोरोना वायरस की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने मेल, बैलेट और पोस्टल के जरिए वोटिंग की है। इसकी गणना संबंधित राज्य में ही की जाएगी। माना जा रहा है कि पोस्टल बैलेट की गणना के कारण इस बार चुनाव के नतीजे आने में देरी हो सकती है।

जीत के लिए कितने वोट की जरुरत
अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर जीत हासिल करने के लिए ट्रंप या बाइडेन को इलक्ट्रोरल कॉलेज वोट का 50 फीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त करना होगा। अमेरिका में इलेक्ट्रोरल कॉलेज के 538 वोट हैं। इसका मतलब जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 या इससे ज्यादा वोट पाना होगा।

वाइट हाउस में प्रवेश
अमेरिका के संविधान में नए राष्ट्रपति को पद की शपथ दिलवाने के तारीख निश्चित है। जब भी अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होता है, जीतनेवाला प्रत्याशी 20 जनवरी को वाइट हाउस में प्रेश करते हैं। यह सिलसिला आजतक जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.