महाराष्ट्र के पुणे के इंदापुर में एक तनसनीखेज घटना घटी है। यहां एक बाइक की हेडलाइट में सांप छिपा बैठा था,जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि वो पांच फीट लंबा जहरीला कोबरा था। इंदापुर तालुका के निमगांव केतकी गांव में रहने वाले प्रोफेसर सोपान भोंग सुबह अपनी बाइक से खेत पर गए थे। काम निपटाकर वे बाइक स्टार्ट करने लगे। लेकिन उन्हें बाइक की हैंडल के पास से अजीब तरह की आवाज सुनाई दी। पहले तो उन्होंने उस तरफ ध्यान नहीं दिया, लेकिन जैसे-जैसे गाड़ी की स्पीड बढ़ती गई, वैसे-वैसे आवाज भी बढ़ने लगी। उसके बाद उन्होंने बाइक रोककर गौर से देखा तो हेडलाइट में एक नाग बैठा था। वह फन फैलाकर पूरी तरह अटैकिंग मोड पर था। उसे देखकर प्रोफेसर के होश उड़ गए,लेकिन उन्होंने हिम्मत कर सर्ममित्र को इसकी सूचना दी। सर्पमित्र ने कोबरा को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
लोगों से की अपील
प्रोफेसर भोंग ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सांप बाइक या कार की हेडलाइट, कार गार्ड और पैनल बॉक्स में घुस जाते हैं। इसलिए सावधान रहें।