कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने मोदी सरकार की प्रशंसा की है। कोविन एप को लेकर उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए उसे बेहद शानदार बताया है।
वाट्सएप के माध्यम से कोविन से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड की सुविधा को लेकर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार की खुलकर प्रशंसा की। कोरोना, किसान आंदोलन और पेगासस जासूसी कांड जैसे मामलों में कांग्रेस के हमलावर रुख के बावजूद पार्टी नेता द्वारा केंद्र सरकार की प्रशंसा करने को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं।
बताया शानदार
शशि थरुर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने हमेशा सरकार के अच्छे काम की सराहना की है। कोविन के आलोचना के रुप में मेरा कहना है कि उन्होंने बहुत ही शानदार काम किया है।’
I’ve always acknowledged & praised the Government when it merits it. As a critic of #Cowin, let me say they’ve done something terrific. Send a @WhatsApp message “download certificate” to 90131 51515, receive OTP & get your vaccination certificate back by @WhatsApp. Simple&fast!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 8, 2021
बता दें कि अब 90131 51515 पर डाउनलोड सर्टीफिकेट वाट्सएप मैसेज भेजने पर ओटीपी मिलेगा और उसके बाद आप अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
We are happy to announce that now you can download your vaccine certificate from MyGov Corona Helpdesk!
Simply type 'Covid Certificate' and enter OTP to get your certificate. https://t.co/TuOChc4yW4 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/8PZjotM796
— MyGovIndia (@mygovindia) August 8, 2021
ये भी पढ़ेंः पन्नू का हो परमानेन्ट इलाज… अब स्वतंत्रता दिवस पर भी खालिस्तानी चालबाजी
मोदी सरकार के कट्टर आलोचक हैं थरुर
शशि थरुर मोदी सरकार की आलोचना करने से ही शायद ही चूकते हैं, लेकिन अगस्त 2019 में उन्होंने यह भी कहा था कि अगर प्रधानमंत्री मोदी अच्छा काम करते हैं तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए। इससे हमारी आलोचना को विश्वसनीयता मिलेगी।