जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। यहां दो अलग-अलग मामलों में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी साजिशों को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले इन दो खतरनाक आतंकियों की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
किश्तवाड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है तो वहीं पुंछ में बीएसएफ ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकवादी 15 अगस्त को कश्मीर में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रत रहे थे।
घातक हथियार बरामद
किश्तवाड़ में पकड़े गए दो आतंकियों के पास से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारुद बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही एक बड़े आतंकी षड्यंत्र को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के ठिकाने से कई खतरनाक हथियार बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में एलर्ट… आसमान से आया टिफिन और लोगों के होश उड़ गए
चलाया गया जॉइंट ऑपरेशन
बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस जॉइंट ऑपरेशन के दौरान पुंछ जिले के सांगड़ गांव में एक ठिकाने से आंतकियों के हथियारों को बरामद किया गया। हालांकि यहां से किसी आतंकी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह स्थान गांव के पास स्थित जंगल में है, जिसे आतंकियों ने अपना ठिकाना बना रखा था।
विस्फोटक भी बरामद
बीएसएफ ने आतंकी ठिकानों से दो एके-47 राइफलें, चार मैगजीन, एक चीनी पिस्तौल और 10 पिस्तौल मैगजीन भी बरामद की है। इसके साथ ही यहां से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है। पिछले दो साल से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अपना अभियान तेज कर दिया है। यही वजह है कि वर्ष 2021 में अब तक 90 आंतकियो को मौत के घाट उतारा जा चुका है।