शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 17 अगस्त से राज्य में स्कूल शुरू करने की घोषणा की थी। शिक्षा विभाग ने ‘चलो बच्चों स्कूल चलो’ अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5वीं से 7वीं और शहरी क्षेत्रों में 8वीं से 12वीं कक्षा शुरू करने की अनुमति दी थी। लेकिन अब महज 24 घंटे में राज्य सरकार ने इस फैसले पर विराम लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्कूल-कॉलेज खोलने पर अंतिम फैसला टास्क फोर्स से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री लेंगे।
ये भी पढ़ेंः जिहादियों की राजधानी बन रही है दिल्ली! वीएचपी ने केजरीवाल सरकार को ऐसे घेरा
टोपे ने क्या कहा?
टोपे ने कहा,’हमने स्कूल और कॉलेज के संबंध में अधिसूचना में स्पष्ट किया है। राज्य में स्थानीय प्रशासन स्कूल और कॉलेज खोलने पर फैसला करेगा। इस बारे में टास्क फोर्स के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चर्चा करने के बाद निर्णय लेंगे। इससे पहले की बैठक में टास्क फोर्स ने स्कूल-कॉलेज खोलने का विरोध किया था। अब एक बार फिर इस सिलसिले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने टास्क फोर्स और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने का फैसला किया है।’ टोपे ने कहा कि यह बैठक स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर अंतिम फैसला करेगा।