रेलवे पुलिस ने मुंबई के हफ्ता वसूली कर करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाने वाले एक शख्स के साथ उसकी पत्नी और अन्य छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इनकी कई संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी संतोष कुमार उर्फ बबलू ठाकुर के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। उसमें दो महंगी कार और एक मोटरसाइकिल, मुंबई में 10 घर, उत्तर प्रदेश में दो भूखंड, पांच एकड़ कृषि भूमि, डेढ़ किलोग्राम सोना, 10 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी और बैंक के लगभग 30 खातों में जमा पैसे शामिल हैं।
रेलवे स्टेशनों पर करता था वसूली
अधिकारी ने बताया कि ठाकुर पर रेलवे स्टेशनों पर हॉकरों से वसूली करने का आरोप है। पैसे नहीं देने पर वह उनके साथ मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी भी देता था। अधिकारी ने बताया कि अपराध के गंभीरता को देखते हुए उस पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः देश विभाजन का दर्द ऐसे किया जाएगा याद!
इन स्टेशनों पर करता था वसूली
मिली जानकारी के अनुसार वह अपने साथियो के साथ सीएसएमटी, भायखला और कुर्ला रेलवे स्टेशनों के साथ ही ठाणे तथा कल्याण रेलवे स्टेशनों पर भी हॉकरों से हफ्ता उगाही करता है। दादर जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक ज्ञानेश्वर कातकर ने बताया की आरोपी और उसकी पत्नी रीता सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उनमें से कई अभी भी न्यायालय में लंबित हैं।