माफियाओं की जब्त जमीन का क्या होगा? सीएम योगी ने बताया

19 अगस्त को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम माफियाओं को सिर पर नहीं चढ़ाते। उन्होंने बताया कि माफियाओं की 1500 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।

202

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि माफियाओं की जब्त जमीन पर दलितों और गरीबों के घर बनाए जाएंगे।

19 अगस्त को योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम माफियाओं को सिर पर नहीं चढ़ाते। उन्होंने बताया कि माफियाओं की 1500 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। गरीबों से लूटकर संपत्ति बनाने वालों की इमारतों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।

जब्त जमीनों का क्या होगा?
सीएम योगी ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार उनसे जब्त जीमीनों पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनवाएगी। इस दौरान अनुपूरक बजट पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि अवैध रुप से बनाई गई माफियाओं की सभी संपत्ति जब्त की जाएगी। सीएम ने कहा कि गुंडों के पास से जब्त की गई जमीन पर उन गरीबों और दलितों के लिए आवास बनाए जाएंगे, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं।

कोरोना काल में भूख से कोई नहीं मरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि आर्थिक योजनाओं और प्रगति का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मिलना चाहिए। हमने बिना किसी भेदभाव के अपनी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। सीएम ने कहा कि यह पहली महामारी है, जिसमें भूख से कोई नहीं मरा। योगी ने कहा कि हमें बीमारी को स्वीकार करना होगा, नहीं तो बीमारी के उपचार और बचाव के लिए किसी भी अभियान को आगे बढ़ाना संभव नहीं हो पाएगा।

ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान में शरिया कानून से चलेगा शासन! ऐसे तय किए जाएंगे महिलाओं के अधिकार

विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उसे गरीबों को अन्न दिया जाना भी अच्छा नहीं लग रहा है। झोलों में अनाज वितरण को भी वे गरीबों के लिए मजाक बता रहे हैं। यह स्पष्ट दिख रहा है कि विपक्ष को जमीन पर चलने की आदत नहीं है।

बढ़ गया बजट का दायरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश के बजट का दायरा काफी बढ़ गया है। वर्ष 2015-16 में ढाई लाख करोड़ रुपए का बजट आता था। 2016-17 में 2.40 लाख करोड़ का बजट आया। आज हम करीब छह लाख करोड़ तक बजट के दायरे को पहुंचाने में सफल हुए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.